लिखता हूँ , मिटाता हूँ , सोचता सा रहता हूँ
प्रस्तावना लिखने का मन बना न पाता हूँ
न जाने किस असमंजस में हूँ मैं !
शब्दों के असीमित भंडार से शब्द जुटा न पाता हूँ
अनगिनत मुद्दों से मनचाहा विषय खोज न पाता हूँ
न जाने किस असमंजस में हूँ मैं !
बहुत कुछ सीखकर भी अन्जान सा हूँ
धूप में छांव और जागते में सोने की राह देखता हूँ
न जाने किस असमंजस में हूँ मैं !
यह, वह, यहाँ, वहां, मन, दिल, डील और नो डील
इसी उहापोह का तार्किक विश्लेषण करता रहता हूँ
न जाने किस असमंजस में हूँ मैं !
प्रस्तावना लिखने का मन बना न पाता हूँ
न जाने किस असमंजस में हूँ मैं !
शब्दों के असीमित भंडार से शब्द जुटा न पाता हूँ
अनगिनत मुद्दों से मनचाहा विषय खोज न पाता हूँ
न जाने किस असमंजस में हूँ मैं !
बहुत कुछ सीखकर भी अन्जान सा हूँ
धूप में छांव और जागते में सोने की राह देखता हूँ
न जाने किस असमंजस में हूँ मैं !
यह, वह, यहाँ, वहां, मन, दिल, डील और नो डील
इसी उहापोह का तार्किक विश्लेषण करता रहता हूँ
न जाने किस असमंजस में हूँ मैं !
~ राम त्यागी
No comments:
Post a Comment