मुरैना , ग्वालियर और मध्य प्रदेश के विभिन्न गावों और शहरों में बचपन और विद्यार्थी जीवन के अनमोल वर्ष गुजारने के बाद, दिल्ली , सिंगापुर जैसे अन्य महानगरों और देशों से गुजरते हुए आजकल अमेरिका के शिकागो के पास के एक कस्बे में कुछ सालो से डेरा डाले हुआ हूँ, मेहनत पर शुरू से ही विश्वास रहा है, पर मेरा मन कहता है की जल्दी से सब कुछ छोड़ो कुछ और सार्थक करो, स्वच्छ राजनीतिक जीवन जीने का सपना है और लोगो के बीच रहकर उनके लिए काम कराने की तमन्ना है, लिखने और पढ़ने में (विशेषकर भारत के बारे में) बहुत लगाव है, इसलिए ब्लॉग की दुनिया में आपके साथ हूँ. संयुक्त परिवार से आता हूँ, हिन्दी, हिंदुस्तान और भारतीय संस्कृति मेरे अभिन्न अंग है
3 comments:
नाक सुनकती ??
:)
विद्यालय से आती,
सबको ज्ञान सिखाती,
खाना खाती धीरे धीरे,
फिर थक कर सो जाती ।
"माफ़ी"--बहुत दिनों से आपकी पोस्ट न पढ पाने के लिए ...
Post a Comment